त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव–2026 के लिए हरदोई जनपद में निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। व्यापक पुनरीक्षण अभियान के बाद जिले में कुल मतदाताओं की संख्या बढ़कर 28,73,716 हो गई है। इस अभियान के दौरान मतदाता सूची में शुद्ध रूप से 85,819 नए मतदाताओं की वृद्धि दर्ज की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुनय झा ने बताया कि पुनरीक्षण अभियान से पहले जनपद में कुल 27,87,897 मतदाता पंजीकृत थे। 18 जुलाई से चल रहे इस अभियान के तहत नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम, बीएलओ तथा उपजिलाधिकारी वेंडर के माध्यम से की गई। ई-बीएलओ ऐप के जरिए 91,390 मतदाताओं के नाम जोड़े गए, जबकि 55,827 नाम हटाए गए। ऑनलाइन माध्यम से 188 नाम जोड़े गए और 18 नाम हटाए गए। उपजिलाधिकारी वेंडर के माध्यम से सर्वाधिक 3,12,990 मतदाताओं के नाम सूची में शामिल किए गए तथा 1,58,750 नाम हटाए गए। इसके अतिरिक्त, राज्य निर्वाचन आयोग ने आधुनिक तकनीक का उपयोग कर 1,04,154 डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम सूची से हटाए। पुनरीक्षण के बाद कुल मतदाताओं में 3.183 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अधिकांश विकास खंडों में मतदाताओं की संख्या बढ़ी है, हालांकि सुरसा, टड़ियावां और हरियावां विकास खंडों में क्रमशः 2,476, 3,273 और 411 मतदाताओं की कमी दर्ज की गई है। वहीं, भरखनी, पिहानी, सांडी और कछौना विकास खंडों में मतदाताओं की संख्या में सर्वाधिक वृद्धि हुई है। प्रकाशित सूची के अनुसार, 28,73,716 मतदाता जनपद की 1,293 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान, 72 जिला पंचायत सदस्य, 1,795 क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा 16,575 ग्राम पंचायत सदस्यों का चयन करेंगे। इसके बाद, निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष का और क्षेत्र पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत प्रमुख का चुनाव करेंगे।
https://ift.tt/ARbOf6d
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply