हरदोई के साण्डी रोड पर गुरुवार सुबह एक युवक ने सड़क पर हंगामा किया। युवक ने राहगीरों पर पानी फेंका और बीच सड़क पर लेटकर यातायात बाधित कर दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक कई मिनट तक सड़क पर इधर-उधर भागता रहा। वह कभी वाहनों के सामने लेट जाता तो कभी हाथ में पानी भरकर आसपास मौजूद लोगों पर फेंकने लगता था। उसकी इन हरकतों से राहगीर, स्कूली बच्चे और ऑटो चालक परेशान होकर उससे बचते हुए निकल रहे थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद युवक को सड़क से हटाया। प्राथमिक पूछताछ में युवक की मानसिक स्थिति ठीक न होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने उसे शांत कराकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी। इस घटना के कारण साण्डी रोड पर लगभग आधा घंटा यातायात बाधित रहा। पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसे मामलों में भीड़ न लगाएं और तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
https://ift.tt/rUPaESA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply