हरदोई के सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित वृंदावन चौराहे पर सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। बताया गया कि एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक बेकाबू होकर खाई में गिर गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान बम्हटापुर नंदबाग निवासी 19 वर्षीय दीपक कुशवाहा और उनके मित्र विनीत कुमार के रूप में हुई है। वे सुरसा थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी बुआ के घर जा रहे थे, तभी वृंदावन चौराहे के पास यह हादसा हुआ। कोतवाली सवायजपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रिंस कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। हादसे की सूचना मिलने पर मृतकों के परिवारों में शोक व्याप्त हो गया। दीपक अपने चार भाइयों और दो बहनों में चौथे नंबर पर थे। वहीं, विनीत के परिवार में मां कटोरी देवी के अलावा चार भाई और चार बहनें हैं।
https://ift.tt/hlLHi4E
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply