हरदोई में वर्ष के अंतिम बुधवार को श्री कृष्ण जन्म सेवा दल ने अपना 137वां मंगल पाठ आयोजित किया। जनपद के विभिन्न मंदिरों में एक साथ हुए इस आयोजन से पूरा वातावरण हनुमान भक्ति से सराबोर हो गया। सेवा दल के सदस्यों ने सदर बाजार स्थित श्री ठाकुरद्वारा मंदिर, रेलवेगंज के श्री खाटू श्याम मंदिर, पीढ़ितीय धाम के श्री बाला जी मंदिर, ग्राम काईमाऊ के श्री महादेव मंदिर और गंज जलालाबाद मल्लावां के श्री महावीर मंदिर में सामूहिक पाठ किया। इन स्थानों पर हनुमान चालीसा, अष्टक, बजरंग बाण और आरती का पाठ किया गया। रेलवेगंज स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में महिला प्रभारी मंजू गुप्ता के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें भजन गायक नितिन मिश्रा और अपूर्व गुप्ता ने भक्ति भजनों की प्रस्तुति दी। बहादुर बेटियां फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष रेशमा गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूजन कार्य पंडित रजनीश तिवारी और पंडित ईशान शुक्ला ने संपन्न कराया। सदर बाजार के श्री ठाकुरद्वारा मंदिर में महिला प्रकोष्ठ जिला प्रमुख विनीता पांडे के नेतृत्व में सुंदरकांड, हनुमान चालीसा और आरती का आयोजन किया गया। विनीता पांडे ने कहा कि यह दिन भगवान हनुमान को भक्ति और श्रद्धा के साथ स्मरण करने का अवसर प्रदान करता है। पीढ़ितीय धाम के बाला जी मंदिर, ग्राम काईमाऊ और मल्लावां में भी अलग-अलग नेतृत्व में सामूहिक पाठ आयोजित किए गए। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता से पूरे जनपद में भक्तिमय वातावरण बना रहा।
https://ift.tt/OGYxbT1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply