हरदोई शहर में शादी-बारात के कारण प्रमुख सड़कों पर भीषण जाम की समस्या लगातार बढ़ रही है। लखनऊ चुंगी, बिलग्राम चुंगी, पिहानी चुंगी और जिंदपीर चौराहे जैसे व्यस्त इलाकों में रोजाना घंटों तक वाहन फंसे रहते हैं। बारातों के दौरान सड़क पर नाचने और नोट उड़ाने से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोतवाली शहर क्षेत्र के जिंदपीर चौराहे से एक वीडियो सामने आया है। इसमें बारात में शामिल लोग गोलदारा और पूरे चौराहे को घेरकर जाम लगाते दिख रहे हैं। सड़क पर डांस और नोट उड़ाने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे राहगीर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और आवागमन बाधित हो गया। इस दौरान मौके पर पुलिस का कोई जवान मौजूद नहीं था। नाराज लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह किसी एक दिन की समस्या नहीं है, बल्कि पूरे विवाह सीजन में रोजाना ऐसी स्थिति बनती है। इससे काम पर जाने वाले लोग, स्कूली वाहन, मरीज और आपातकालीन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित होती हैं। खासकर लखनऊ चुंगी से बिलग्राम चुंगी के बीच ARTO तिराहे के पास तो बदतर हालात है, कई बार एंबुलेंस भी जाम में घंटों फंसी रहती हैं। शहरवासियों के अनुसार, इन सभी चौराहों से पुलिस चौकियां महज 200 से 300 मीटर की दूरी पर हैं। इसके बावजूद भीड़ को नियंत्रित करने या यातायात सुचारु रखने में पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। लगातार बढ़ते जाम से आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है, और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है।
https://ift.tt/IGdOqbK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply