हरदोई में गुरुवार सुबह घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। उन्नाव-कटरा हाईवे पर दिल्ली से हरदोई जा रही उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की एक रोडवेज बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में बस चालक और परिचालक सहित कुल आठ यात्री घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल पांच यात्रियों को मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया गया। यह दुर्घटना गुरुवार सुबह करीब 8 बजे हरपालपुर क्षेत्र के लमकन गांव के पास उन्नाव-कटरा मार्ग पर हुई। बुद्ध विहार डिपो की यह रोडवेज बस दिल्ली से हरदोई जा रही थी। हादसे के समय क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता काफी कम थी। बस में चालक और परिचालक के अतिरिक्त लगभग 22 यात्री सवार थे। घायलों में बस चालक मनोज सिंह (30), परिचालक विनोद (40), यात्री दयावती (34), उमेश (40), नीलम (36), अनिल (38), सुनीत सिंह (35) और विनोद (38) शामिल हैं। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सुनीत सिंह, दयावती, उमेश, नीलम और अनिल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज हरदोई भेज दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि, हादसे के बाद ट्रक चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार, यह हादसा घने कोहरे के कारण हुआ है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
https://ift.tt/VZk1Pwv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply