हरदोई में रफी अहमद किदवाई इंटर कॉलेज का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव बुधवार को शुरू हुआ। मुख्य अतिथि सांसद जयप्रकाश रावत ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद सांसद रावत ने कबड्डी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कॉलेज के प्रबंधक सुयश वाजपेयी ने मुख्य अतिथि सांसद जयप्रकाश रावत का माल्यार्पण और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कर रहे भारत सरकार के पूर्व सलाहकार एस.एन. अग्निहोत्री को प्रधानाचार्य डॉ. अमित वर्मा ने सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक अरुणेश वाजपेयी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में अधिकांश विद्यालयों में वार्षिकोत्सव जैसी शैक्षिक और सांस्कृतिक परंपराएं समाप्त हो रही हैं। उन्होंने रफी अहमद किदवाई इंटर कॉलेज द्वारा इन परंपराओं को जीवंत रखने की सराहना की। कार्यक्रम में छात्रों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किए। उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने इन प्रस्तुतियों की सराहना की। सांसद जयप्रकाश रावत ने अपने संबोधन में कॉलेज को जिले की एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण शैक्षिक धरोहर बताया। उन्होंने कहा कि संस्थान ने शिक्षा के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले और प्रदेश स्तर पर हरदोई का नाम रोशन किया है। सांसद ने कॉलेज की आर्थिक चुनौतियों का उल्लेख करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. देशदीपक शुक्ला ने किया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष नरेश चंद्र शुक्ल, सदस्य अरुण मिश्र, प्रो. अखिलेश वाजपेयी, पारुल दीक्षित, कपित गुप्ता, अभिषेक चंद्र मिश्र, सियाराम रठौर, अखिलेश सिंह, डॉ. राजेश तिवारी, आलोक सिंह, राजीव मिश्र सहित अनेक शिक्षक और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। वार्षिकोत्सव के दौरान आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में ए और बी टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। रोमांचक संघर्ष के बाद ए टीम ने खिताब जीता। कप्तान सुंदरम राजपूत ने 45 अंक बनाकर शानदार प्रदर्शन किया, जबकि उपविजेता बी टीम के कप्तान प्रिंस कुमार ने 19 अंक अर्जित किए। एस.डी. कॉलेज के क्रीड़ा प्रभारी हंसराज कुशवाहा निर्णायक मंडल में शामिल थे।
https://ift.tt/HYAQ5lX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply