हरदोई शहर में टप्पेबाजों ने एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री को निशाना बनाया है। शातिर ठग ‘माता’ कहकर महिला को झांसे में लेकर सोने के कुंडल, चेन और 700 रुपये नकद लेकर फरार हो गए। यह घटना कोतवाली शहर क्षेत्र में हुई। पीड़िता की पहचान खंजन पुरवा निवासी गजाला कुसुम के रूप में हुई है, जो बावन ब्लॉक में आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं। गुरुवार को वह रोडवेज बस से हरदोई बस स्टॉप पहुंची थीं। वहां से अपने ननिहाल, बड़ा डाकखाना वाली गली जाने के लिए ई-रिक्शा ढूंढ रही थीं, तभी दो युवक उनके पास आए और ‘माता’ कहकर बात शुरू की। गजाला कुसुम के अनुसार, एक युवक ने खुद को परेशान बताते हुए शाहजहांपुर जाने के लिए किराए के पैसे न होने की बात कही। उसने विश्वास दिलाने के लिए 2000 रुपये के नोटों की एक गड्डी भी दिखाई। इसके बाद दोनों युवक उन्हें बहाने से रोडवेज परिसर के भीतर ले गए और बातों में उलझाए रखा। आरोप है कि टप्पेबाजों ने गजाला कुसुम को अपने कानों के कुंडल और गले की सोने की चेन सुरक्षित रखने के लिए बैग में रखने को कहा। इसी दौरान, शातिरों ने उनके बैग में 2000 रुपये की गड्डी डालने का नाटक किया और चालाकी से कुंडल व चेन निकाल लिए। इसके बाद पीड़िता ने किराए के नाम पर युवक को अपने बैग से 700 रुपये भी दे दिए। कुछ देर बाद, आरोपी चाय पिलाने की बात कहकर मौके से फरार हो गए। जब पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने आसपास के लोगों को पूरी घटना बताई। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टप्पेबाजों की तलाश कर रही है।
https://ift.tt/vB1HlLy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply