हरदोई में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जिले में कुछ घंटों के भीतर दो हत्याओं से सनसनी फैल गई है। कछौना थाना क्षेत्र के ग्राम सभा समौधा मजरा सेदूपुर में एक महिला की हत्या कर उसका नग्न शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। मृतका की पहचान सोनेश्वरी के रूप में हुई है, जिसकी शादी 18 साल पहले सेदूपुर निवासी नरेश से हुई थी। मृतका के भतीजे गौरव बंसल ने बताया कि नरेश शराब का आदी था और अक्सर घर में झगड़ा करता था। शुक्रवार तड़के नरेश की मां ने सोनेश्वरी के मायके फोन कर बड़े विवाद की सूचना दी और उन्हें सोनेश्वरी को घर ले जाने को कहा। सुबह 6 बजे जब परिजन सेदूपुर पहुंचे, तो उन्हें सोनेश्वरी की हत्या और उसका शव रेलवे लाइन पर पड़े होने की जानकारी मिली। परिजनों का आरोप है कि नरेश ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की। इसके बाद उसने शव को गांव के बाहर एक पेड़ पर लटका दिया। सुबह होने पर उसने शव को उतारा, अपनी आर.बी. पब्लिक इंटर कॉलेज की बस में रखा और लगभग 1 किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक के पास ले जाकर नग्न अवस्था में फेंक दिया। कुछ देर बाद वहां से गुजरी ट्रेन से शव के टुकड़े बिखर गए। घटनास्थल गेट संख्या 1134 के पास मिला। जब परिजनों ने नरेश से पूछताछ की, तो वह भागने लगा, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर क्षेत्राधिकारी बघौली प्रवीण कुमार यादव, चौकी इंचार्ज और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। परिजनों से तहरीर मिलने के बाद पति नरेश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। मृतका के दो बच्चे, पुत्र विशाल और पुत्री दिव्या, इस घटना के बाद बेसहारा हो गए हैं।
https://ift.tt/MgNV4o9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply