हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम वृंदावन में बुधवार को शौच के लिए निकली एक महिला का शव गांव के दक्षिण स्थित एक बाग में आम के पेड़ से लटका मिला। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों ने पहले शव को बिना सूचना दिए पेड़ से उतारने का प्रयास किया, लेकिन बाद में लोगों की सलाह पर शव को वापस पेड़ पर लटकाकर पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर अतरौली पुलिस मौके पर पहुंची। इसी दौरान मृतका के मायके पक्ष के लोग भी घटनास्थल पर आ गए। मायके वालों ने महिला की दहेज के लिए हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मृतका की पहचान लगभग 30 वर्षीय किरन पत्नी सुशील, निवासी ग्राम वृंदावन के रूप में हुई है। किरन के पिता रमेश, जो कल्याणखेड़ा मजरा महीठा के निवासी हैं, ने बताया कि उन्होंने करीब दस वर्ष पूर्व अपनी बेटी की शादी सुशील से की थी। किरन के चार बच्चे हैं, जिनमें एक तीन वर्षीय पुत्र सनी और तीन पुत्रियां श्वेता (9 वर्ष), अर्चिता (7 वर्ष) और शोभिता (5 वर्ष) शामिल हैं। रमेश के अनुसार, किरन सोमवार को अपने पति के साथ मायके आई थी और मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे ससुराल वापस लौटी थी। बुधवार को वह शौच के लिए घर से निकली थी। एक घंटे तक वापस न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान रास्ते में उसका लोटा पड़ा मिला। कुछ ग्रामीणों ने गांव के दक्षिण स्थित बाग में आम के पेड़ से साड़ी के फंदे के सहारे उसका शव लटका देखा। मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष ने उनकी बेटी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटकाया है। इस मामले में इंस्पेक्टर सतीश चंद्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्राप्त तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/Mm2rDfX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply