केंद्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर हरदोई में नए श्रम कानूनों के विरोध में बैंककर्मियों ने प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन जिला मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा पर ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन (एआईबीईए) के बैनर तले हुआ। कर्मचारियों ने पूरे दिन काला फीता बांधकर काम किया। यह प्रदर्शन ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन के राज्य संगठन यूपी बैंक एम्प्लॉइज यूनियन की स्थानीय इकाई द्वारा आयोजित किया गया था। इसमें विभिन्न बैंकों के कर्मचारी दोपहर के भोजनावकाश के दौरान एकत्र हुए। प्रदर्शनकारियों ने नए श्रम कानूनों को ‘काला कानून’ बताते हुए नारेबाजी की और सरकार से इन्हें तत्काल वापस लेने की मांग की। यूनियन के जिला मंत्री और वरिष्ठ बैंककर्मी नेता राकेश पाण्डेय ने कहा कि श्रम कानूनों में संशोधन स्वतंत्र भारत में मजदूर वर्ग के अधिकारों पर ‘सबसे संगठित और खतरनाक हमला’ है। यूनियन उपाध्यक्ष कौशलेंद्र शुक्ला ने बताया कि सरकार द्वारा लागू किए गए चार नए श्रम कोड का उद्देश्य हड़ताल के अधिकार को कमजोर करना, सामूहिक सौदेबाजी की क्षमता को कम करना और पूंजीपतियों के हितों को बढ़ावा देना है। उपाध्यक्ष अजय मेहरोत्रा ने कहा कि जिस तरह कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा था, उसी तरह श्रम कानूनों में किए गए बदलाव भी सरकार को वापस लेने पड़ेंगे। इस प्रदर्शन में राकेश पाण्डेय, अजय मेहरोत्रा, कौशलेंद्र शुक्ला, अनिल कुमार, विपिन गुप्ता, राघवेंद्र श्रीवास्तव, संतोष कुमार, आशुतोष बडोला, अनुज, मुन्ना, सोनू, राहुल और अमित कुमार सहित कई बैंककर्मी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
https://ift.tt/jDSkEq7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply