हरदोई में सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। शाहाबाद तहसील के कुइयां गांव में नहर विभाग द्वारा बनाई जा रही करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी अयारी-कुइयां सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप है। ग्रामीणों द्वारा जारी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि सड़क निर्माण में मिट्टी पर सीधे डामर डाला जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क बनाने में न तो मौरंग का इस्तेमाल किया गया और न ही बजरी डाली गई, बल्कि कच्ची मिट्टी पर ही सड़क बिछा दी गई। वीडियो में यह भी स्पष्ट है कि सड़क बनने के तुरंत बाद ही हाथों से डामर उखड़ रहा है। ग्रामीणों ने मौके पर बताया कि यह कार्य पूरी तरह से घटिया और भ्रष्टाचार से भरा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद नहर विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले पर नहर विभाग के जेई अमित का बयान भी सामने आया है। उन्होंने स्वीकार किया कि कार्य में गड़बड़ी हुई है और यह गलत तरीके से किया गया निर्माण है। जेई अमित ने ठेकेदार की बड़ी लापरवाही बताते हुए कहा कि उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण किया है। यह मामला उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी के विधानसभा क्षेत्र का होने के कारण और भी गंभीर हो गया है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि क्षेत्र में सड़क निर्माण में हो रहे घोटालों पर अंकुश लगाया जा सके।
https://ift.tt/jMiTkto
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply