हरदोई के हारियावां थाना क्षेत्र स्थित पीलामहुआ गांव में एक बंद घर में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने खिड़की की जाली तोड़कर घर में प्रवेश किया और नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गए। यह घटना तब हुई जब घर की मालकिन अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में गई हुई थीं। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी पूनम श्रीवास्तव अपने परिजनों के साथ शादी में शामिल होने गई थीं। देर रात जब वे वापस लौटीं और मुख्य दरवाजा खोला, तो घर का सामान बिखरा देखकर दंग रह गईं। पूनम श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि चोरों ने अलमारियों के ताले तोड़कर घर में रखी लाखों की नकदी और सभी कीमती आभूषण चुरा लिए। उन्होंने आशंका जताई कि घटना को अंजाम देने से पहले चोरों ने घर की रेकी की होगी। चोरी की सूचना मिलते ही हारियावां पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। थानाध्यक्ष वीर बहादुर ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। गांव में हुई इस बड़ी चोरी की वारदात से ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से रात में गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
https://ift.tt/H5829DV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply