हरदोई जिले के बेनीगंज नगर में प्रेम प्रसंग के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने वाले प्रेमी युगल के शव शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद उनके घरों पर पहुंचे। शव पहुंचते ही पूरे इलाके में शोक का माहौल छा गया और परिजनों में कोहराम मच गया। युवती शिवानी के घर एंबुलेंस रुकते ही परिजन ताबूत पर टूट पड़े। उसकी मां सदमे में बेहोश हो गईं, जिन्हें अन्य महिलाओं ने संभाला। उधर, युवक अनूप के गांव में भी गमगीन माहौल रहा। उसके पिता का रो-रोकर बुरा हाल था, जबकि छोटे भाई-बहन भी गहरे सदमे में थे। यह घटना बृहस्पतिवार सुबह की है। बेनीगंज नगर के एक मोहल्ले में 18 वर्षीय शिवानी अपने घर पर अकेली थी, क्योंकि उसकी मां अमावस्या स्नान के लिए नैमिषारण्य गई थीं। इसी दौरान कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का 23 वर्षीय अनूप उससे मिलने पहुंचा। बताया जा रहा है कि शिवानी की शादी तय होने से नाराज होकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। आवेश में आकर दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। अनूप वहां से जाते समय शिवानी का मोबाइल शौचालय में फेंक गया था। शिवानी की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे पहले एक निजी अस्पताल और फिर कोथावां सीएचसी पहुंचाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। दूसरी ओर, अनूप जब अपने घर नहीं पहुंचा तो उसके पिता ने पुलिस को सूचना दी। तलाश के दौरान अनूप का शव अल्लीपुर मार्ग स्थित एक आम के बाग में मिला। शुक्रवार को दोनों के शव घर पहुंचने पर माहौल अत्यंत गमगीन हो गया। शव यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े। एएसपी पश्चिमी एमपी सिंह और सीओ अजीत चौहान ने बताया कि यह घटना प्रेम प्रसंग और युवती की तय शादी के कारण बढ़े तनाव का परिणाम थी। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है। घटना के बाद से दोनों परिवारों के घरों में चूल्हा नहीं जला है और पूरे गांव में गहरा सन्नाटा पसरा हुआ है।
https://ift.tt/qTPOcax
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply