प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ में प्रस्तावित वीवीआईपी कार्यक्रम के मद्देनजर हरदोई प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे। बुधवार, 24 दिसंबर 2025 को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक हरदोई ने रिजर्व पुलिस लाइन में वीवीआईपी ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को ब्रीफ किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए हरदोई जनपद में यातायात व्यवस्था में भी बड़े बदलाव किए गए हैं। सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हरदोई यातायात पुलिस ने 24 दिसंबर 2025 की रात 10 बजे से रूट डायवर्जन लागू कर दिया है। हरदोई से लखनऊ की ओर जाने वाला रूट
इसके तहत हरदोई से लखनऊ की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यातायात पुलिस द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, जो भारी वाहन लखनऊ होकर सुल्तानपुर या गोरखपुर की ओर जाएंगे, उन्हें हरदोई से बिलग्राम, माधौगंज, मल्लावां, बांगरमऊ, उन्नाव होते हुए पूर्वा-मोरावा मार्ग से मोहनलालगंज और रायबरेली की ओर मोड़ा जाएगा। हरदोई से गोरखपुर
इसी तरह, हरदोई से गोरखपुर जाने वाले वाहनों को प्रतापनगर चौराहा, नैमिष कल्ली चौराहा, सिधौली, महमूदाबाद, फतेहपुर, रामनगर, गोंडा और बलरामपुर होते हुए गोरखपुर जाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त, 25 दिसंबर 2025 की सुबह से सभी प्रकार के हल्के चार पहिया वाहनों का भी भारी वाहनों के साथ डायवर्जन किया जाएगा। इसमें मालवाहक ट्रक, डीसीएम और ट्रैक्टर जैसे वाहन भी शामिल होंगे। हरदोई यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे रूट डायवर्जन का पालन करें, अनावश्यक परेशानी से बचें और प्रशासन का सहयोग कर अपनी यात्रा को सुरक्षित बनाएं।
https://ift.tt/aVANC1n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply