हरदोई के संडीला कोतवाली क्षेत्र में संडीला-बेनीगंज मार्ग पर एक सड़क हादसे में सत्येंद्र सोनी नामक युवक की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक सवार सत्येंद्र सड़क पर गिर गए और पीछे से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से घायल सत्येंद्र को राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार और ओवरटेक करने के प्रयास के दौरान दोनों बाइकों की सड़क पर टक्कर हुई। यह हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। परिजनों ने बताया कि सत्येंद्र सोनी किसी काम से संडीला की ओर जा रहे थे। इस हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे। सत्येंद्र की मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम छा गया। सूचना मिलने पर संडीला पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों की शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश जारी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से ऐसे वाहनों पर नियंत्रण लगाने की मांग की है।
https://ift.tt/25QC1FU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply