हरदोई के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के पंचमपुरवा गांव में एक युवक की घर पर बिजली का तार ठीक करते समय करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना पंचमपुरवा गांव में हुई। 25 वर्षीय श्यामू, जो स्व. राजाराम का पुत्र था, अपने घर में लगे विद्युत बोर्ड पर बिजली का तार सही कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। श्यामू तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था। श्यामू की मौत की खबर घर पहुंचते ही परिवार में मातम छा गया। ग्रामीणों ने बताया कि श्यामू मेहनती और शांत स्वभाव का था। उसकी आकस्मिक मौत से गांव में भी दुख का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। अरवल थाना अध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आवश्यक तथ्य जुटा रही है और परिजनों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।
https://ift.tt/FLJX9dc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply