हरदोई जनपद के माधोगंज-कुरसठ क्षेत्र में मंगलवार को सनसनी फैल गई, जब पंचायत भवन और कूड़ा घर के पास झाड़ियों में एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। युवती के गले में दुपट्टा बंधा हुआ था, जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, क्षेत्राधिकारी, फोरेंसिक टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतका की पहचान लगभग 25 वर्षीय ज्योति, पुत्री जीत बहादुर गौतम के रूप में हुई है। मृतका की मां विजरानी गौतम ने पुलिस को बताया कि ज्योति सोमवार को संडीला में नौकरी देखने की बात कहकर घर से निकली थी। पंचायत भवन तक ज्योति के साथ उसकी छोटी बहन भी गई थी, जहां से डकौली निवासी इकबाल उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गया था। परिजनों के अनुसार, ज्योति अपने छह भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर थी। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है और उसके दो छोटे भाई मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। जब ज्योति काफी देर तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह उसका शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना ग्राम प्रधान केदार ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं, जिनमें प्रेम प्रसंग और अन्य कारणों की आशंकाएं शामिल हैं। मृतका की मां ने डकौली निवासी इकबाल पर अपनी बेटी की हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में मामले की जांच के लिए दो टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
https://ift.tt/MW3tf7n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply