हरदोई में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हो गया। स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुए समापन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पीके वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पीके वर्मा ने कहा कि खेलकूद बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक हैं। खेलों से अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास का विकास होता है, जो जीवन में सफलता के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने पढ़ाई के साथ खेलों में भागीदारी को संतुलित व्यक्तित्व निर्माण के लिए जरूरी बताया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के प्रतिभावान बच्चों को मंच प्रदान करना है, ताकि उनकी खेल प्रतिभा निखर सके। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों से बच्चों को खेलों के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की। कार्यक्रम में अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड अभय शंकर गौड़ और जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष सुनीता त्यागी ने भी बच्चों को संबोधित किया और खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान विभिन्न खेल विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। समापन समारोह में शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षकगण, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक उपस्थित रहे। पूरे आयोजन का माहौल उत्सवपूर्ण रहा और बच्चों में खेलों को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
https://ift.tt/Ir92ynC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply