हरदोई-सांडी मार्ग पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। घटना कोतवाली शहर क्षेत्र के अंतर्गत हुई, जहां देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई। कार चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सामान्य गति से चल रही थी तभी इंजन की तरफ से धुआं उठने लगा। इससे पहले कि चालक कुछ समझ पाता, आग तेजी से भड़क उठी। सड़क पर जलती कार देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ लोगों ने पानी और अन्य उपलब्ध संसाधनों से आग पर काबू पाने की कोशिश की। इसी बीच, फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया। आग लगने से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और यातायात को सामान्य कराया। घटना के बाद लोगों ने राहत की सांस ली कि चालक समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आया और एक बड़ा हादसा टल गया।
https://ift.tt/BkFTprb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply