हरदोई में सोमवार की रात घना कोहरा छाया रहा। इससे दृश्यता घटकर 20 से 50 मीटर तक सिमट गई, जिससे सड़कों पर वाहनों की आवाजाही धीमी हो गई। देर रात और तड़के के समय हाईवे, ग्रामीण और शहरी सड़कों पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर सावधानी से चलना पड़ा। मंगलवार को और नमी बढ़ने के साथ ही कोहरा तेजी से फैल गया। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम प्रेक्षक रमेश चंद्र वर्मा, मेट हरदोई के मुताबिक, सुबह आर्द्रता 97 प्रतिशत और शाम को 80 प्रतिशत रही, जो कोहरा बनने के लिए अनुकूल परिस्थितियां थीं। हवा की गति पश्चिम दिशा से मात्र 2 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई, जबकि बादल शून्य प्रतिशत रहे। दिन भर बारिश नहीं हुई और वर्षा का आंकड़ा 0.0 मिमी रहा। देखें घने कोहरे की 3 तस्वीरें… घने कोहरे का असर जनजीवन पर भी पड़ा। सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों, दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और किसानों को आवागमन में परेशानी हुई। विशेषज्ञों ने वाहन चालकों को कोहरे में सावधानी बरतने, धीमी गति से वाहन चलाने और फॉग लाइट का उपयोग करने की सलाह दी है। आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का असर बढ़ने की संभावना है।
https://ift.tt/eXNHMak
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply