हरदोई जनपद में सोमवार को घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ। सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता लगभग शून्य हो गई। सड़कों पर वाहनों की गति धीमी पड़ गई, और कई स्थानों पर लोगों ने सुरक्षा कारणों से यात्रा टाल दी। हरदोई मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 15 दिसंबर 2025 को अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की आर्द्रता 89 प्रतिशत और शाम की 78 प्रतिशत रही। हवा पश्चिम दिशा से 2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली, और बादल शून्य प्रतिशत थे। बारिश दर्ज नहीं की गई। मौसम प्रेक्षक रमेश चंद्र वर्मा (मेट हरदोई) ने बताया कि अत्यधिक नमी और कम तापमान के कारण घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। कोहरे का सर्वाधिक प्रभाव रोडवेज बसों, निजी वाहनों और दोपहिया चालकों पर पड़ा। उन्हें अत्यधिक सावधानी बरतनी पड़ी। कई स्थानों पर वाहन चालकों ने हेडलाइट जलाकर धीमी गति से आवागमन किया। प्रशासन और यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे कोहरे के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें। अत्यंत आवश्यक होने पर ही सावधानीपूर्वक बाहर निकलें। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी सुबह और रात के समय घने कोहरे की संभावना जताई है, जिसके मद्देनजर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
https://ift.tt/2PnZqWB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply