DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

हरदोई में काकोरी शहीदों को श्रद्धांजलि:संयुक्त अधिवक्ता परिषद ने राष्ट्र रक्षा का संकल्प लिया

हरदोई में काकोरी कांड के अमर शहीदों को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता शिवसेवक गुप्त ‘जय शिव’ के नेतृत्व में शहीद उद्यान में एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने शहीद ज्योति स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खान और राजेंद्र नाथ लहरी के बलिदान को नमन किया। कार्यक्रम में ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के जयघोष के साथ राष्ट्र रक्षा का संकल्प लिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता शिवसेवक गुप्त ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 9 अगस्त 1925 को काकोरी एक्शन के माध्यम से इन क्रांतिकारियों ने अंग्रेजी साम्राज्य के विरुद्ध सशस्त्र क्रांति का बिगुल फूंका था। उन्होंने बताया कि क्रांतिकारियों ने सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन में रखे सरकारी खजाने को लूटकर देश को आज़ाद कराने का साहसिक प्रयास किया था। अधिवक्ता गुप्त ने आगे कहा कि 19 दिसंबर 1927 को इन वीर सपूतों ने हंसते-हंसते फांसी का फंदा चूमकर मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। इस बलिदान ने देश की युवा पीढ़ी को राष्ट्र के लिए मर-मिटने की प्रेरणा दी। राष्ट्रीय महामंत्री संगठन डॉ. खुन-खुन अवस्थी और राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ‘जेपी’ ने अपने संबोधन में कहा कि काकोरी कांड ने अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी थी। उन्होंने जोर दिया कि इस आंदोलन से जागृत जनचेतना का ही परिणाम था कि भारत 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सूरजपाल सिंह, राजीव मिश्रा, अनिल मिश्रा, नीरज मिश्रा, शुभम गुप्ता, अमर सिंह सहित सैकड़ों अन्य अधिवक्ता भी उपस्थित रहे। सभी ने बलिदान दिवस को क्रांति दिवस के रूप में मनाया और देशभक्ति का संदेश दिया।


https://ift.tt/3eVF45k

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *