हरदोई में बुधवार को कांग्रेस ने गन्ना विभाग और DSCL शुगर मिल हरियावां के अधिकारियों पर फर्जी सट्टा बनाने के गंभीर आरोपों को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। पूर्व जिलाध्यक्ष और हरदोई सदर से प्रत्याशी रहे आशीष कुमार सिंह सोमवंशी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने आरोप लगाया कि मिल प्रबंधन और गन्ना विभाग की मिलीभगत से हजारों फर्जी सट्टे बनाए गए हैं। इन सट्टों में बिचौलियों के नाम पर मनगढ़ंत गाटा संख्या दर्ज की गई है, जबकि वास्तविक किसानों के सट्टे नहीं बनाए गए। इस फर्जीवाड़े के कारण किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है और वे अपनी फसल औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर हैं। उन्होंने कुरसेली, बेहटी, सुमई, सिकंदरपुर जैसे गांवों और कई कोड नंबरों का हवाला देते हुए इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। पूर्व शहर अध्यक्ष और पीसीसी सदस्य जमील अहमद अंसारी ने कहा कि विभागीय सांठगांठ के बिना इतना बड़ा फर्जीवाड़ा संभव नहीं है। उन्होंने मांग की कि सभी फर्जी सट्टों को तत्काल निरस्त किया जाए और दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन में निर्भान सिंह यादव, निकेश सिंह यादव, शैलेन्द्र वर्मा, कमल सिंह, पंकज पाल, शशिबाला वर्मा, सुरेंद्रपाल सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि किसानों के साथ हो रहा अन्याय नहीं रुका, तो उनका आंदोलन और तेज किया जाएगा।
https://ift.tt/yUTnr7J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply