हरदोई जनपद में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन प्रभावित किया है। गुरुवार, 25 दिसंबर 2025, इस सीजन का 21 दिसंबर के बाद सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया। मौसम प्रेक्षक रमेश चंद्र वर्मा (मेट हरदोई) के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह की आर्द्रता 94 प्रतिशत और शाम की 89 प्रतिशत रही, जिससे ठंड का असर बढ़ गया। घने कोहरे के कारण दृश्यता मात्र 50 से 100 मीटर तक सीमित हो गई, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ। सुबह और देर रात वाहनों की गति धीमी रही और लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ी। आसमान साफ रहने और बादल न छाने के बावजूद, ठंडी पछुआ हवाओं ने कंपकंपी बढ़ा दी। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 21 दिसंबर 2025 को भी हरदोई में ठंड का प्रकोप था, जब न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस और दृश्यता 200 से 300 मीटर के बीच दर्ज की गई थी। गुरुवार को तापमान में गिरावट और घने कोहरे ने ठंड को और तीव्र कर दिया। मौसम की गंभीरता को देखते हुए, जिला प्रशासन ने कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए दो दिन का अवकाश घोषित किया है। गुरुवार और शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालयों में छुट्टी रहेगी। यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर लिया गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि अभी कोहरे से राहत मिलने की संभावना कम है। आने वाले दिनों में भी ठंड और घना कोहरा बना रह सकता है।
https://ift.tt/F7XEtZS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply