हरदोई में ईसा मसीह का जन्मदिवस (क्रिसमस) ईसाई समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर के नुमाइश चौराहा स्थित चर्च ग्राउंड में विशेष आयोजन किया गया, जिसमें सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। चर्च को आकर्षक रूप से सजाया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे विशेष प्रार्थना सभा से हुआ। पादरी संतोष जी ने प्रभु यीशु मसीह के जीवन, प्रेम, त्याग और मानवता के संदेश पर प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित लोगों से आपसी भाईचारे और शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि ईसा मसीह का जन्मदिवस प्रेम, सेवा और करुणा का मार्ग प्रदर्शित करता है। प्रार्थना सभा के उपरांत चर्च परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन में ईसाई समाज के साथ-साथ अन्य धर्मों के लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जो सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक बना। नुमाइश चौराहा स्थित चर्च ग्राउंड में एक मेले का भी आयोजन किया गया। मेले में बच्चों के लिए झूले, खिलौने और खाने-पीने की विभिन्न दुकानें लगाई गईं। बच्चों और युवाओं में इस मेले को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। ईसा मसीह के जन्मदिवस पर शहर में खुशी और उल्लास का माहौल बना रहा।
https://ift.tt/Ft2vBoj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply