हरदोई में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। संडीला थाना पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन में लिप्त एक जेसीबी मशीन, एक कार और चार डंपरों को जब्त किया है। इस दौरान दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, 13/14 दिसंबर 2025 की रात संडीला पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के ग्राम महसोना में अवैध रूप से मिट्टी का खनन हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने उच्चाधिकारियों को सूचित कर मौके पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध खनन में इस्तेमाल की जा रही एक जेसीबी मशीन, एक कार और चार डंपरों को कब्जे में लिया। मौके से दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान इकबाल पुत्र सूबेदार (निवासी हरदासपुर, थाना कछौना, हरदोई) और जहूर पुत्र हजारी (निवासी कोंडरा कहचारी, थाना कासिमपुर, हरदोई) के रूप में हुई है।
जब्त किए गए सभी वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज कर दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल ने किया। टीम में उप निरीक्षक ओमकारनाथ सिंह, रजत त्रिपाठी, सौरभ मलिक, हेड कांस्टेबल शमशाद हुसैन, कांस्टेबल अर्जुन सैनी और कांस्टेबल त्रिभुवन नाथ शामिल थे। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा और इसमें संलिप्त पाए जाने वाले सभी दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/h6ywGFU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply