हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के इकनौरा गांव में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 68 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, इकनौरा गांव निवासी मानसिंह ने बताया कि उनकी मां मायावती उर्फ कलावती 27 अक्टूबर की दोपहर अपने घर से सड़क किनारे खेतों की ओर शौच के लिए जा रही थीं। इसी दौरान हरपालपुर से सांडी की तरफ जा रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें तेजी और लापरवाही से टक्कर मार दी। टक्कर से वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल अवस्था में उन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर किया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां इलाज के दौरान 31 अक्टूबर को मायावती उर्फ कलावती की मौत हो गई। परिजनों ने उनका पोस्टमार्टम कराया। हरपालपुर के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पंकज ने बुधवार को बताया कि मृतका के पुत्र मानसिंह की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है।
https://ift.tt/jLCoYFf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply