हरदोई के मल्लावां स्थित एक गेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक बैठक संपन्न हुई। यह बैठक प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह की उपस्थिति में आयोजित की गई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली, एसआईआर अभियान और वीर बाल दिवस कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में अटल जन्म शताब्दी समापन वर्ष के अंतर्गत 25 दिसंबर को लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पर विशेष मंथन किया गया। प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री लखनऊ में निर्मित राष्ट्र प्रेरणा स्थल को जनमानस को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह स्थल देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करने का केंद्र बनेगा, जहाँ अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाएं स्थापित हैं। एसआईआर अभियान की समीक्षा करते हुए धर्मपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं से सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति मताधिकार से वंचित न रहे। वीर बाल दिवस पर विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को भारत के गौरवशाली इतिहास और वीर बलिदानों से परिचित कराने पर भी जोर दिया गया। बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय राय, प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी शंकर लाल लोधी भी उपस्थित रहे। संजय राय ने कहा कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रीय एकता और आत्मनिर्भर भारत की भावना से जोड़ेगा। शंकर लाल लोधी ने इसे एक शैक्षणिक व सांस्कृतिक केंद्र बताया। जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने कहा कि जनपद का हर कार्यकर्ता इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनेगा। विधायक आशीष सिंह ने संगठन महामंत्री सहित सभी उपस्थित पदाधिकारियों का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि हरदोई का संगठन प्रत्येक लक्ष्य को पूरा करने में पूरी निष्ठा से कार्य करेगा। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन और विधायक आशीष सिंह ने की, जबकि संचालन महामंत्री सत्येंद्र राजपूत ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में जिला, मंडल व मोर्चा पदाधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/ocKeyla
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply