हरदोई के भरखनी ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत हसनापुर के अंतर्गत आने वाला दौलतियापुर गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। यहां वर्षों से सड़क और नाली का निर्माण नहीं हुआ है, जिससे ग्रामीणों का जीवन मुश्किल हो गया है। हाल ही में, गांव की एक वृद्धा राजेश्वरी कीचड़ में फिसलकर गिर गईं, जिससे उनकी टांग टूट गई। गांव की गलियों में पक्की सड़क न होने के कारण जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों में घरों से निकलने वाला गंदा पानी भर जाता है, जिससे गलियां कीचड़ से लबालब रहती हैं। इस कारण आवाजाही बेहद जोखिम भरी हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है। अक्सर बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग कीचड़ में फिसलकर चोटिल होते रहते हैं। बरसात के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है। गंदे पानी से गलियों में बदबू फैल जाती है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार अधिकारियों से सड़कों और नाली के निर्माण की मांग की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गांव की बदहाली को लेकर ग्रामीणों में गहरा रोष है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गांव में पक्की सड़क और नाली निर्माण का काम तत्काल शुरू कराने की अपील की है।
https://ift.tt/IgKcWzk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply