हरदोई के मल्लावां कस्बे में स्थित दादेमियां दरगाह परिसर में गुरुवार को एक विवाहित महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। 30 वर्षीय तहमीना का शव दरगाह परिसर के एक कमरे में फांसी के फंदे से लटका पाया गया। मृतका के परिजनों ने गद्दीनशीन पति दानिश और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। मोहल्ला मोहिउद्दीनपुर निवासी गद्दीनशीन दानिश अपनी पत्नी तहमीना और दो बच्चों के साथ इसी दरगाह परिसर में रहता था। तहमीना का शव मिलने की सूचना पर दरगाह परिसर में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की जानकारी पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और कमरे की गहनता से जांच की। घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए हैं। कोतवाल शिवाकांत पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हर पहलू से जांच की जा रही है। मृतका के भाई मोहम्मद जहीन ने आरोप लगाया है कि उनकी बहन की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि दानिश और उसके परिवार वाले दहेज में कार की मांग कर रहे थे और उनकी बहन को अक्सर प्रताड़ित करते थे। लगभग एक साल पहले भी इस संबंध में महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन तब समझौता कराकर तहमीना को ससुराल वापस भेज दिया गया था। परिजनों का दावा है कि तहमीना के गले पर फांसी का कोई स्पष्ट निशान नहीं है, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि घटना की जानकारी ससुराल वालों ने नहीं दी, बल्कि पड़ोसियों ने फोन कर उन्हें सूचित किया, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://ift.tt/PSV6Rg4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply