हरदोई कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार को लोक जन संघर्ष पार्टी ने मिश्रिख सांसद अशोक कुमार रावत के एक बयान के विरोध में प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद अर्कवंशी ने किया। पार्टी ने सांसद पर समाज की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया। उनके अनुसार, सांसद रावत ने संसद में चर्चा के दौरान महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी को ‘सालिया पासी’ बताया था। पार्टी द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि इस बयान से अर्कवंशी और पासी समाज के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे सामाजिक सौहार्द को गंभीर क्षति पहुंची है। लोक जन संघर्ष पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से पांच प्रमुख मांगें रखी हैं। इनमें सांसद द्वारा अपने बयान को वापस लेकर अर्कवंशी समाज से सार्वजनिक माफी मांगना, महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी और सालिया पासी के संबंध में न्यायिक जांच कराना शामिल है। अन्य मांगों में महापुरुषों के इतिहास से छेड़छाड़ करने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई । महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी व महाराजा मल्हीय सिंह अर्कवंशी के जीवन चरित्र को पाठ्यक्रम में शामिल करना और ‘महाराजा सालिया पासी’ व ‘मलिहा पासी’ जैसे शब्दों को सार्वजनिक मंचों से हटाना शामिल है। पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो 01 जनवरी 2026 से प्रदेशभर में लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण आंदोलन शुरू किया जाएगा।
https://ift.tt/MtycZ3g
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply