हरदोई जनपद में अपराध नियंत्रण और ग्रामीण सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने थाना टड़ियावां क्षेत्र के ग्राम परसनी में रात्रि चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों और ग्रामीणों से संवाद किया। चौपाल में पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा नियमों, मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव तथा गांव में सीसीटीवी कैमरे और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने जोर दिया कि अपराध पर नियंत्रण तभी संभव है जब पुलिस और ग्रामीण एकजुट होकर कार्य करें। आगामी ग्राम प्रधान चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक ने असामाजिक तत्वों और अपराधियों पर सतर्क नजर रखने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने का आग्रह किया, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पर ग्राम प्रहरियों को कंबल और टॉर्च वितरित किए गए। पुलिस अधिकारियों ने सर्दियों में रात्रि गश्त और निगरानी कार्य को प्रभावी बनाने के लिए ग्राम प्रहरियों की भूमिका की सराहना की और उन्हें सतर्कता व जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में क्षेत्राधिकारी हरियावां अजीत सिंह चौहान और थाना प्रभारी टड़ियावां भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन “हम सबकी निगरानी, गांव की जिम्मेदारी” के संदेश के साथ हुआ, जिसमें ग्रामीणों को सुरक्षित और अपराधमुक्त गांव बनाने का संकल्प दिलाया गया।
https://ift.tt/5s8MLa3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply