हरदोई जिले में बढ़ती ठंड के बीच अपराध नियंत्रण को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सक्रियता दिखाई है। इसी क्रम में शुक्रवार रात को उन्होंने थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र के ग्राम बेहटा गोकुल में ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ एक रात्रि चौपाल का आयोजन किया। चौपाल के दौरान एसपी ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने सर्दियों में बढ़ने वाली चोरी, लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं के प्रति सतर्क रहने की अपील की। एसपी ने गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाने, मुख्य मार्गों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने और संदिग्ध व्यक्तियों पर सामूहिक निगरानी रखने पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त, मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा, विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के उपयोग और साइबर अपराधों से बचाव के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक ने साइबर ठगी के नए तरीकों की जानकारी देते हुए उनसे सतर्क रहने के सुझाव भी दिए। ग्राम रक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए एसपी मीणा ने ग्राम प्रहरियों को साइकिल, कंबल और टॉर्च वितरित किए। यह वितरण रात के समय गश्त को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि ‘हम सबकी निगरानी, गांव की जिम्मेदारी’ के तहत हर ग्रामीण की सहभागिता आवश्यक है। इस चौपाल में क्षेत्राधिकारी हरपालपुर सत्येंद्र सिंह और थाना प्रभारी बेहटा गोकुल भी उपस्थित रहे। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जनपद में शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल बनाए रखने के लिए ऐसे जागरूकता कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रहेंगे।
https://ift.tt/kBTAgvz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply