उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान मंगलवार को संभल के श्रीकल्कि धाम पहुंचीं। वह जगद्गुरु रामभद्राचार्य द्वारा आयोजित विश्व की पहली श्रीकल्कि कथा में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। चौहान ने कहा कि यदि मुस्लिम विरासत बनानी है तो उसे पाकिस्तान में बनाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि हिंदुस्तान में रहने वाले सभी लोगों को ‘वंदे मातरम्’ बोलना होगा। उन्होंने देश के इतिहास पर भी टिप्पणी की। चौहान ने कहा कि भारत में कुछ साजिशों के तहत एक विशेष इतिहास पढ़ाया गया, जिसमें कई महत्वपूर्ण बातों का जिक्र नहीं था। उन्होंने इसे “गंदा इतिहास” बताया। महिला आयोग सदस्य ने जोर दिया कि यदि इतिहास देखना है तो भारत के महान महापुरुषों का इतिहास देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें वह इतिहास पढ़ाया गया जो हमारे जीवन का हिस्सा नहीं था और जिसे मिटाने की कोशिश की गई। श्रीकल्कि धाम के निर्माण में 18 साल की देरी पर उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण था। उन्होंने इसकी तुलना राम मंदिर निर्माण से करते हुए कहा कि जैसे राम मंदिर का निर्माण भी लंबे समय तक रुका रहा, लेकिन अब वह भव्य रूप में सबके सामने है। चौहान ने आगे कहा कि कल्कि भगवान को लोगों ने अभी देखा भी नहीं है और वे आए भी नहीं हैं, ऐसे में उनके धाम के विकास में बाधा डालना उचित नहीं है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि उन्हें लगता है कि कलयुग अब समाप्ति की ओर है। राम मंदिर के सवाल पर बबीता चौहान ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है सरकार जो कुछ भी करती है तो विपक्ष को मुद्दा बनाना ही होता है, हमें इसको नोटिस भी नहीं करना चाहिए। इसमें मुद्दा बनाने वाली क्या बात है जब मैं भगवान राम पैदा नहीं हुए थे, क्या भगवान राम का मंदिर नहीं बनना चाहिए था और जब मंदिर का निर्माण हो गया तो उसे पर ध्वजारोहण नहीं होना चाहिए था तो विपक्ष को कुछ मुद्दा चाहिए होता है तो वह कुछ भी कहते हैं।
https://ift.tt/IWboVQy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply