हमीरपुर में कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे भीषण जाम का एक वीडियो सामने आया है। इस जाम में एक बच्ची के साथ फंसी महिला ने प्रशासन की बदइंतजामी पर सवाल उठाते हुए यह वीडियो बनाया है। वायरल वीडियो में महिला ने बताया कि वह एक घंटे से यूपी 112 पुलिस को फोन कर रही है, लेकिन कोई मदद नहीं मिल रही है। उसने आरोप लगाया कि पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) कर्मी भी जाम न खुलने के कारण अपनी कार में बैठे हुए हैं। कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन लगने वाला जाम एक बड़ी समस्या बन गया है। शादी-ब्याह के सीजन में इस मार्ग पर यात्रा करना और भी मुश्किल हो जाता है। जाम के कारण यात्री बसों में फंसे लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है, बारातें समय पर नहीं पहुंच पातीं, और स्कूली बच्चे व एंबुलेंस में मरीज भी प्रभावित होते हैं। 1 मिनट 58 सेकंड के इस वायरल वीडियो में महिला ने प्रशासन के ढुलमुल रवैये पर नाराजगी व्यक्त की। उसने कहा कि उसे नहीं पता कि वह कब तक अपने गंतव्य पर पहुंच पाएगी, क्योंकि वह छोटे बच्चे के साथ फंसी हुई है। यह वीडियो राठ तिराहे से बेतवा नदी के पुल के बीच का बताया जा रहा है, जहां रविवार तड़के भीषण जाम लगा था। वीडियो में एक एंबुलेंस भी जाम में फंसी हुई दिखाई दे रही है।
https://ift.tt/6Z78aCV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply