हमीरपुर में 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक चल रहे आयुष्मान कार्ड विशेष अभियान की गति तेज़ हो गई है। जिलाधिकारी हर सोमवार प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं। जिले में कुल 5 लाख 72 हज़ार आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं, जिनमें से अब तक 3 लाख 68 हज़ार कार्ड तैयार हो चुके हैं। समयसीमा के भीतर लक्ष्य पूरा करने के लिए आज 14 स्थानों पर शिविर आयोजित किए गए। मांझूपुर और कांशीराम कॉलोनी में लगाए गए शिविरों में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में पहुंचे। आयुष्मान कार्ड बनाने वाली टीम ने मांझूपुर में 25 कार्ड, जबकि कांशीराम कॉलोनी में 35 से अधिक कार्ड तैयार कर दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गीतम सिंह ने बताया कि आज आयोजित शिविरों में शाम चार बजे तक 184 लोगों के कार्ड बन चुके हैं, जबकि प्रक्रिया अभी जारी है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्राथमिकता से कार्ड बनाए जा रहे हैं। अभियान के दौरान में 25 दिसंबर तक 5,24,058 कार्ड तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। तेज़ी से हो रहे कार्य के चलते हमीरपुर प्रदेश में 14वें स्थान पर है, जबकि मंडल स्तर पर प्रथम स्थान हासिल कर चुका है।
https://ift.tt/lj3pm8D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply