हमीरपुर में मंगलवार रात भीड़ ने सिपाही और चौकीदार पर पथराव कर दिया। चौकीदार ने भागकर जान बचाई, वहीं सिपाही भीड़ के हत्थे चढ़ गया। लोगों ने सिपाही को पकड़कर उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए। लाठी-डंडों से जमकर पीटा। आरोपितों ने सिपाही के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गया। चौकीदार की सूचना पर पुलिस ने सिपाही को मुक्त कराया है। सिपाही को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन उसकी हालत बिगड़ गई थी। इसलिए डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया। मामला कुरारा थाना क्षेत्र के उमराहट गांव का है। पढ़िए पूरा मामला… दो पक्षों में विवाद शांत कराने पहुंचे थे सिपाही और चौकीदार
दरअसल, उमराहट गांव में मंगलवार रात दो गुटों में मारपीट हो गई। सूचना पर हरौलीपुर चौकी में तैनात सिपाही आशीष मौर्या और चौकीदार जयपाल निषाद बाइक से मौके पर पहुंचे थे। आरोप है कि मौके पर मौजूद भीड़ ने अचानक सिपाही आशीष को घेर लिया। लाठी-डंडों से हमला कर दिया। सिपाही को घसीटकर घर के अंदर ले गए, जहां उसे बंधक बना लिया। उसके साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नही आरोपितों ने सिपाही के सिर पर धारदार हथियार से भी हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। इस दौरान साथ आए चौकीदार ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और कुरारा पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज की कार पर भी पथराव कर दिया। जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना पर कुरारा थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायल सिपाही को लेकर जिला अस्पताल आए। स्थिति बिगड़ता देख चौकी इंचार्ज को बुलाया
चौकीदार जयपाल निषाद ने बताया- शत्रुघ्न और लाखन के बीच मारपीट हुई थी। इस सूचना पर वह सिपाही आशीष के साथ दूसरे पक्ष, यानी लाखन के बेटे को चौकी आने के लिए कहने पहुंचे थे। आरोप है कि वह युवक इसके बाद गाली-गलौज करने लगा। स्थिति बिगड़ता देख चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद सिंह को मौके पर बुलाया गया। जयपाल के अनुसार, तभी लाखन के लड़कों और उनके साथ मौजूद कुछ अज्ञात लोगों ने चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद पर भी हमला कर दिया। जिससे वह जान बचाकर भागने को मजबूर हो गए। इसी दौरान भीड़ ने सिपाही आशीष मौर्या को पकड़ लिया। रस्सी से हाथ-पैर बांधकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। गांव में पुलिस बल तैनात
घटना की सूचना मिलने पर एएसपी मनोज कुमार गुप्ता व सीओ सदर राजेश कमल भी गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी डॉ. दीक्षा शर्माने रात में जिला अस्पताल पहुंचकर सिपाही का हालचाल जाना। साथ ही घटना की गंभीरता से जांच कर कराने के निर्देश दिए। एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि दो पक्षों के विवाद के दौरान इकट्ठा हुई भीड़ ने सिपाही पर हमला किया है। जिसमें सिपाही आशीष घायल हुआ है। जिसको इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। —————————- ये भी पढ़ें… STF का फरार सिपाही लखनऊ में गिरफ्तार:कफ सिरप मामले में तलाश थी, बाहुबली धनंजय सिंह के साथ तस्वीरें; सरगना पार्टनर संग दुबई भागा STF का बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह आखिरकार लखनऊ से गिरफ्तार हो गया। STF ने मंगलवार को उसे पकड़ा। एक दिन पहले ही लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। आलोक कोडीन युक्त नशीले कफ सिरप मामले में फरार था। पूर्वांचल के बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह के साथ उसकी कई तस्वीरें हैं। कफ सिरप की तस्करी में कई गिरफ्तारियां होने के बाद आलोक सिंह विदेश भागने की फिराक में भी था। पूछताछ में आलोक ने STF को बताया कि सरेंडर करने जा रहा था। लखनऊ कोर्ट में इसके लिए अर्जी भी दाखिल की थी। इससे पहले ही STF ने उसे दबोच लिया। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/yoH681O
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply