हमीरपुर और महोबा की सीमा पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों में से दो की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा खन्ना थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास हुआ, जहां किसी अज्ञात ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी और चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार रात तीनों युवक महोबा से मौदहा की ओर लौट रहे थे। टोल प्लाजा के पास अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में मौदहा कस्बा निवासी राजेंद्र (27) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रदीप ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। तीसरा युवक गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज महोबा के अस्पताल में चल रहा है। ट्रक की तलाश में जुटी पुलिस बताया गया है कि मृतक राजेंद्र अपने माता-पिता की इकलौती संतान था और सतना में रेलवे विभाग में टीटीई के पद पर तैनात था। वहीं, प्रदीप पेशे से फोटोग्राफर था और महोबा में एक कार्यक्रम से लौट रहा था। तीनों युवक मौदहा कस्बे के हैदरगंज मोहल्ले के रहने वाले और आपस में गहरे दोस्त थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। खन्ना थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात ट्रक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि फरार वाहन की पहचान की जा सके।
https://ift.tt/ZISDRhT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply