हमीरपुर पुलिस ने लोकेटर गैंग के पांच वांछित सदस्यों को रविवार को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी अवैध खनन और ओवरलोडिंग करने वाले माफियाओं को पुलिस व प्रशासनिक टीमों की जानकारी देते थे। गिरफ्तारी थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के कालपी तिराहा से हुई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सईद उर्फ मुन्ना (24), नासीर (38), दिलशाद उर्फ आमिर (30), फैयाज बेग (37) (सभी निवासी गौरी बगिया, थाना कालपी, जालौन) और अमन (20) (निवासी बगोड़ा, थाना उरई, जालौन) के रूप में हुई है। पुलिस इन सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक स्कार्पियो, दो क्रेटा कार, लगभग 53,200 रुपये नकद, पांच एंड्रॉइड मोबाइल फोन, एक आईफोन और सात विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड बरामद किए हैं। सभी वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह सरकारी निरीक्षण टीमों, खनन विभाग और पुलिस के वाहनों की लोकेशन लगातार ट्रैक करता था। वे व्हाट्सएप के माध्यम से यह जानकारी माफिया तक पहुंचाते थे, जिससे ओवरलोड ट्रक मौके से गायब हो जाते थे और टीमें खाली हाथ लौट जाती थीं। हमीरपुर में अवैध खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए हैं, जिसके तहत ऐसे लोकेटरों पर भी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/YgtnRNC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply