हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस मामले में दोनों पक्षों ने राठ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। यह घटना राठ कोतवाली क्षेत्र के बहपुर गांव में हुई। यहां प्रेम रानी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि खेत संबंधी विवाद को लेकर उनके पड़ोसी रामपाल और उनके परिजन घर में घुस आए। उन्होंने प्रेम रानी और उनके पुत्र के साथ गाली-गलौज की और विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देकर चले गए। वहीं, दूसरे पक्ष की देवरानी ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी सुरेश और उनके परिजनों ने उनके घर के दरवाजे पर आकर देवरानी और उनके पुत्र के साथ गाली-गलौज की और जमकर मारपीट की है। इस मामले में राठ कोतवाली प्रभारी शिव सहाय सरोज ने बताया कि दोनों पक्षों ने तहरीर दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने आपसी बातचीत से समझौता कर लिया है, और दोनों पक्ष घर चले गए हैं।
https://ift.tt/sEUuNTm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply