हमीरपुर जिले में बाइक और ऑटो रिक्शा की सीधी टक्कर में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य घायल का इलाज जारी है। यह घटना बीते गुरुवार को मौदहा कोतवाली क्षेत्र के सिलौली गांव के पास बिंवार संपर्क मार्ग पर हुई। घने कोहरे के कारण सिलौली गांव के पास सामने से आ रहे ऑटो और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार बिंवार निवासी 28 वर्षीय विनोद और 30 वर्षीय विपिन कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद ऑटो चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया था। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को विनोद ने दम तोड़ दिया। वहीं, विपिन का इलाज अभी भी जारी है। पुलिस ने मृतक विनोद के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार ऑटो चालक की तलाश कर रही है।
https://ift.tt/TkgI06w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply