हमीरपुर जिले के सुमेरपुर बस स्टैंड पर आज एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक दिल्ली से आई स्लीपर कोच बस से उतरा था और कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दे दी है। मृतक की पहचान सायर गांव निवासी रामाधीन प्रजापति के रूप में हुई है। रामाधीन दिल्ली में मजदूरी करता था और अपने घर लौट रहा था। बस स्टैंड पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक बस से उतरने के तुरंत बाद अस्वस्थ महसूस करने लगा और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। पुलिस को युवक के पास उसका एक बैग और मोबाइल फोन मिला। मोबाइल से मिली जानकारी के आधार पर परिजनों से संपर्क किया गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। स्थानीय लोगों का मानना है कि रात भर के सफर में ठंड लगने के कारण युवक की मौत हुई होगी। हालांकि, पुलिस को अभी परिजनों के आने का इंतजार है ताकि आगे की कानूनी कार्यवाही पूरी की जा सके और मौत के सही कारणों का पता चल सके।
https://ift.tt/Gapt8AK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply