हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब तिलक समारोह से लौट रहे बाइक सवारों को नीलगाय ने टक्कर मार दी। घायलों का इलाज जारी है। मौदहा कस्बे के इलाही तालाब निवासी 27 वर्षीय ओमबाबू, 27 वर्षीय अंकित सोनी और गहबरा निवासी 25 वर्षीय संदीप एक तिलक समारोह में शामिल होकर अंकित की बुलेट मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। नेशनल हाईवे 34 और गहबरा के संपर्क मार्ग पर अचानक एक नीलगाय बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को तत्काल कस्बे के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। गंभीर चोटों के कारण अंकित सोनी को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। ओमबाबू और संदीप का इलाज अभी भी जारी है। मृतक अंकित सोनी मूलरूप से मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अरतरा का निवासी था। वह मौदहा कस्बे के इलाही तालाब के पास मकान बनाकर रह रहा था और कस्बे में एक ज्वेलरी की दुकान चलाता था। अंकित अपने परिवार में तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और अविवाहित था। इस घटना से परिजनों में गहरा शोक है।
https://ift.tt/rnG6OBu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply