हमीरपुर के बिवार थाना क्षेत्र में दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में दोनों कारों में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यह दुर्घटना बिवार थाना क्षेत्र में राठ-हमीरपुर रोड पर एक मोटरसाइकिल एजेंसी के पास हुई। यहां तेज रफ्तार दो कारों की आमने-सामने की टक्कर इतनी भीषण थी कि एक कार खाई में जा गिरी, जबकि दूसरी सड़क पर ही क्षतिग्रस्त हो गई। पहली कार में हमीरपुर मुख्यालय निवासी 38 वर्षीय पुनीत अवस्थी अपने साथी कानपुर निवासी सत्यम गुप्ता के साथ यात्रा कर रहे थे। दूसरी कार में महोबा के 38 वर्षीय रविंद्र कुमार और कानपुर के 48 वर्षीय मनोज कुमार सवार थे। हादसे में ये चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को छानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, सत्यम गुप्ता की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कानपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जेसीबी की मदद से हटवाकर थाना परिसर में खड़ा करा दिया है। घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
https://ift.tt/47Anx5h
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply