सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बिरखेरा गांव में बुधवार रात करीब 8:30 बजे एक दर्दनाक हादसे में 32 वर्षीय किसान की मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान अवधेश यादव के रूप में हुई है। वह अपने निजी नलकूप से खेतों में काम निपटाकर ट्रैक्टर से गांव लौट रहे थे, तभी रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर पलटने से हुआ हादसा मृतक के पिता रामनरायन यादव ने बताया कि अवधेश रोज की तरह खेतों में काम करने के बाद रात ट्रैक्टर लेकर घर लौट रहे थे। इस दौरान कोहरे के कारण दृश्यता कम थी। जैसे ही वह करोड़न नदी के पास ढाल वाले रास्ते पर पहुंचे, संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से अवधेश की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर के नीचे दबा हुआ मिला शव काफी देर तक अवधेश के घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई। इसके बाद परिजन खेतों और आसपास के इलाकों में उनकी तलाश करने निकले। काफी खोजबीन के बाद अवधेश ट्रैक्टर के नीचे दबे हुए मिले। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर हटवाया और शव को बाहर निकलवाया। परिवार में मचा कोहराम इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। अवधेश यादव अपने परिवार के मुख्य सहारा थे। उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अवधेश अपने पीछे पत्नी मिथलेश और दो छोटे बेटे छोड़ गए हैं, जिनमें 10 वर्षीय रीशू और 6 वर्षीय नीशू शामिल हैं। वह अपने भाइयों में सबसे बड़े थे और खेती-किसानी के जरिए परिवार का भरण-पोषण करते थे। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की है।
https://ift.tt/bEBJ06A
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply