हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह हादसा नारायच गांव के पास चंद्रावल नदी के पुल पर हुआ। रीवन गांव निवासी 55 वर्षीय जगदेव उर्फ छुट्टू विश्वकर्मा अपने 21 वर्षीय भतीजे प्रदीप कुमार के साथ मौदहा से बाइक पर गांव लौट रहे थे। तभी सामने से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने जगदेव को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक जगदेव एक छोटे किसान थे और खेतिहर मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी पांच बेटियां हैं, जिनमें से तीन की शादी हो चुकी है। मौदहा कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लिया गया है और हादसे के बाद फरार हुए चालक की तलाश की जा रही है।
https://ift.tt/FZ5kfO1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply