DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

हमीरपुर में ट्रक ने ऑटो को 2 किमी तक घसीटा…VIDEO:जान बचाने थाने में घुसा, ऑटो चालक की मौत, उड़ते रहे पुर्जे…निकलती रही चिंगारी…

हमीरपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने पहले एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। ऑटो रिक्शा, ट्रक के पिछले हिस्से में फंस गया। पर ट्रक चालक ने ब्रेक मारने की बजाय रफ्तार बढ़ा दी। लोगों ने पीछा किया तो वह ऑटो रिक्शा को दो किलोमीटर तक घसीटता ले गया। कुछ बाइक सवारों ने पीछा किया पर पिटाई के डर से ट्रक चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। इस दौरान ऑटो रिक्शा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया। ऑटो रिक्शा का ड्राइवर गाड़ी की बॉडी में ही बुरी तरह कुचल गया और उसके शरीर की दर्जनों हडि्डयां भी चकनाचूर हो गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। भागने की कोशिश में घिसट रहे ऑटो रिक्शा से टकरा कर कई अन्य लोग भी घायल हुए। एक पैदल सवार के टक्कर लगी, एक साइकिल सवार भी घायल हो गया। ट्रक में फंसकर घिसट रहे ऑटो रिक्शा के पार्ट्स टूट-टूटकर हवा में उड़ते रहे, चिंगारी निकलती रही। लोग डर के मारे सड़क के किनारे खड़े हो गए। पर चालक ने ट्रक को नहीं रोका। भीड़ की पिटाई के डर से ट्रक ड्राइवर भागकर थाने में घुस गया। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया है। घटना से जुड़ा 1 मिनट 27 सेकेंड का एक विभत्स वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। घटना जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर सुमेरपुर थाना क्षेत्र की है। खौफनाक मंजर की 3 तस्वीरें… पहले जानिए VIDEO में क्या दिखा…
वीडियो में साफ नजर आता है कि ट्रक के पीछे ऑटो बुरी तरह फंसा हुआ है। ट्रक रुकने के बजाय रफ्तार बढ़ाता जाता है। इसी दौरान सड़क से गुजर रहा एक साइकिल सवार भी चपेट में आकर गिर जाता है और गंभीर रूप से घायल हो जाता है। एक बाइक सवार युवक ट्रक का लगातार पीछा करता रहा और थाने के सामने ट्रक रुकने तक पूरी घटना मोबाइल में रिकॉर्ड करता रहा। घिसट रहे ऑटो रिक्शा से चिंगारी निकलते दिखती है, उसके पार्ट्स टूट-टूटकर हवा में उड़ते हुए दिखते हैं। लोग डर से रोड के किनारे खड़े दिख रहे हैं। अब 4 प्वाइंटर्स में पढ़िए पूरा मामला… फैक्ट्री एरिया के पास टक्कर: गुरुवार रात करीब 8:30 बजे सुमेरपुर फैक्ट्री एरिया चौकी के पास गिट्टी से लदे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो ट्रक में फंस गया, लेकिन चालक रुका नहीं। 2 किलोमीटर तक घसीटता रहा ट्रक: लोगों के शोर और पीछा करने के बावजूद ट्रक चालक ने रफ्तार और बढ़ा दी। पिटाई के डर से वह ऑटो को घसीटता हुआ करीब 2 किमी दूर सुमेरपुर थाने तक ले गया। पूरी घटना 1.25 मिनट के VIDEO में कैद है। ऑटो चालक की मौके पर मौत: हादसे में ऑटो चालक अंकित कुशवाहा (21), निवासी इंगौटा थाना क्षेत्र, की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ऑटो सवार रोहित और साइकिल सवार सीताराम गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। थाने के सामने रुका ट्रक, चालक गिरफ्तार: VIDEO में ट्रक थाने के सामने रुकता दिख रहा है, जिसके बाद चालक नीचे उतरकर थाने के अंदर भाग गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लखनऊ निवासी चालक रामखिलावन को हिरासत में ले लिया है। शव मॉर्च्युरी में रखवाया गया है, शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम होगा। चालक के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई – थाना प्रभारी
सुमेरपुर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने कहा- भीड़ की पिटाई के डर से ट्रक का चालक खुद ही जान बचाने के लिए थाने में घुस आया था। वीडियो के आधार पर उसके हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। ——————————————– ये खबर भी पढ़िए… मैं पार्षद का बेटा हूं…बोलकर दरोगा को जड़ा थप्पड़:वाराणसी में नो-व्हीकल जोन में बाइक लेकर पहुंचा, भाजपाइयों ने थाना घेरा वाराणसी में भाजपा पार्षद के बेटे ने दरोगा को थप्पड़ जड़ दिया। मणिकर्णिका घाट के पास भीड़ ज्यादा थी। वहां पर नो-व्हीकल जोन लागू था। तभी 3 युवक बाइक से वहां आ गए। इस पर वहां तैनात दरोगा ने उनको रुकने के लिए कहा। युवक उसके बाद भी नहीं रुका। बोला- आप हमें कैसे रोक सकते हैं? हम पार्षद के बेटे हैं। इस पर दरोगा ने कहा कि ठीक है और उसे पीछे कर दिया। इस पर अचानक से उसने दरोगा को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मी युवक लेकर चौक थाने ले आए। दरोगा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/s3MmxLA

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *