हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सुमेरपुर कस्बे में फैक्ट्री एरिया चौकी के पास एक बेकाबू ट्रक ने थ्री-सीटर ऑटो रिक्शे को टक्कर मार दी और उसे करीब दो किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे में ऑटो चालक की ऑटो में फंसे फंसे दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कबरई की ओर से आ रहा ट्रक अचानक बेकाबू हो गया और सामने चल रहे ऑटो रिक्शे को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो ट्रक में फंस गया और काफी दूर तक घसीटता चला गया। इस दौरान ऑटो में फंसे चालक का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। मृतक की पहचान 21 वर्षीय अंकित कुशवाहा के रूप में हुई है। वहीं ऑटो में सवार इंगोहटा निवासी 23 वर्षीय रोहित कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के दौरान ट्रक ने साइकिल से जा रहे बिलहड़ी गांव निवासी 50 वर्षीय सीताराम को भी टक्कर मार दी, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक का पीछा किया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक थाने के पास वाहन खड़ा कर सुमेरपुर थाने में घुस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और चालक को हिरासत में ले लिया है। दोनों घायलों को पहले सुमेरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
https://ift.tt/6UNfXLy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply