हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में बाइक और ई-रिक्शा की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। यह हादसा सुमेरपुर थाना क्षेत्र के अतरैया मोड़ के पास हुआ। पचखुरा खुर्द निवासी 35 वर्षीय अखिल कुमार और 44 वर्षीय ज्ञानेंद्र बाइक से मुंडेरा खाद लेने गए थे। घर लौटते समय उनकी बाइक की अतरैया मोड़ के पास एक ई-रिक्शा से आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दोनों लोग, अखिल कुमार और ज्ञानेंद्र, तथा ई-रिक्शा में सवार तीन यात्री, 18 वर्षीय सत्यदीन, 45 वर्षीय शिवकुमार और 35 वर्षीय भूपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सुमेरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने ज्ञानेंद्र को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचित कर दिया है और मामले की जांच कर रही है। मृतक ज्ञानेंद्र अविवाहित था और खेती-किसानी का काम करता था।
https://ift.tt/QvfRZaC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply